
गुवाहाटी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रसिद्ध गायक एवं सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जुबिन गर्ग का आज सिंगापुर में निधन हो गया।
राज्यपाल आचार्य ने अपने शोक संदेश में कहा, “जुबिन गर्ग के निधन की खबर से मैं अत्यंत दुखी हूं। वे असम की सांस्कृतिक धरोहर के एक महान स्तंभ थे। असमिया संगीत, कला और पहचान को समृद्ध करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जाना राज्य और उन असंख्य लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है जिनके दिलों को उन्होंने अपने कार्यों से छुआ।”
उन्होंने कहा कि भले ही जुबिन गर्ग आज इस दुनिया से विदा हो गए हों, लेकिन उनका संगीत, जुनून और विरासत आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। राज्यपाल ने कहा, “उनकी आवाज हमेशा हमारी स्मृतियों में गूंजती रहेगी और उनकी आत्मा लोगों के दिलों में जीवित रहेगी”
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए राज्यपाल ने ईश्वर से शक्ति और शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “मैं जुबिन गर्ग के परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
