
गुवाहाटी, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बांसुरीवादक दीपक शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दीपक शर्मा का चेन्नई में सोमवार की सुबह निधन हो गया था।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि असम ने एक ऐसे विशिष्ट संगीतज्ञ को खो दिया है, जिनका भारतीय शास्त्रीय संगीत, विशेष रूप से बांसुरी वादन को वैश्विक मंच पर लोकप्रिय बनाने में अमूल्य योगदान रहा। उनकी आत्मीय प्रस्तुतियां और संगीत के प्रति समर्पण ने राज्य और देश की सांस्कृतिक धरोहर पर अमिट छाप छोड़ी है। उनका निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
राज्यपाल आचार्य ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
——-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश