शिमला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बिलासपुर जिले के झंडुत्ता उप-मंडल में भल्लु पुल के पास मंगलवार शाम हुए भीषण भूस्खलन में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जहां मलबा अचानक एक निजी बस पर गिर गया।
राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
