सिलीगुड़ी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को दूधिया में क्षतिग्रस्त लोहे के पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी किए। वहीं, उन्होंने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी सौंपे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने पहाड़ और डुआर्स में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को उत्तर बंगाल का दौरा करने का फैसला किया। सोमवार दोपहर बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राज्यपाल दूधिया के किए रवाना हुए, जहां, उन्होंने हालात का मुआयना किया।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैंने ग्राउंड जीरो पर आकर स्थिति का जायजा लिया है। साथ ही पीड़ितों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान कैसे हो सकता है। इस विषय पर विचार किया जा रहा है। आम लोग काफी प्रभावित हुए है। राज्यपाल ने कहा कि जो भी जरूरी होगा, वो किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
