
कोलकाता, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर बुधवार सुबह राज्यपाल ने लिखा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के जीवन में ईश्वर के आशीर्वाद बने रहने की प्रार्थना करते हैं ताकि वे लंबे समय तक जनता की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि मोदी का परिवर्तनकारी और प्रेरणादायी नेतृत्व देश को नए आयाम देता रहेगा और सभी के लिए गरिमा, न्याय और स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उनकी नीतियों को लेकर जनता में व्यापक समर्थन है। उनका जन्मदिन पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही आम नागरिक भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वे 2014 से लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
