Uttar Pradesh

राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के स्थापना दिवस की दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि हिमालय की गोद में बसे ये केन्द्र शासित प्रदेश, जिसकी धरा शौर्य, बलिदान और आध्यात्मिक महानता की साक्षी है, हमारे राष्ट्र की अद्वितीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। बर्फ की शुभ्र शीतलता, देवदार की सुरभित वायु, डल झील के नयनाभिराम तरंग और लद्दाख की विराट पर्वतमालाएं सदैव भारत की एकता, विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का गान करती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने यहां के नागरिकों के मंगल और प्रगति की कामना करते हुए कहा कि यह दिवस हमें शांति, सद्भाव, राष्ट्रसमर्पण और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और वीरभूमि लद्दाख सदा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें और भारत माता की इस शिरोमणि विभूति में शांति, समृद्धि और सौहार्द का अक्षय दीप अनवरत प्रज्वलित रहे।———

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top