
– पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण व सम्मान को दोहराया संकल्प
गुवाहाटी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सोमवार को दिसपुर स्थित नाबार्ड सम्मेलन कक्ष में सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष के प्रशासन से जुड़ी 48वीं राज्य प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण व पुनर्वास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बैठक मात्र प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि पूर्व सैनिक समुदाय के प्रति विश्वास बहाली और न्याय सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
राज्यपाल ने कहा, “यह बैठक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, युद्ध नायकों, दिव्यांग सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। सैनिकों के सम्मान से जुड़े हर प्रयास का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस होता है, चाहे वह सशस्त्र बल झंडा दिवस हो, कारगिल विजय दिवस हो या वीर नारियों व पूर्व सैनिकों से संवाद।”
उन्होंने कल्याण योजनाओं में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने पर बल दिया और कहा कि राज्य सैनिक बोर्ड जैसी संस्थाओं का कार्य सीधे सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन से जुड़ा है।
राज्यपाल ने हाल ही में आयोजित “रिश्ते सैनिक से” कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पूर्व सैनिकों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान की दिशा में सार्थक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों का कल्याण राष्ट्र की सामूहिक जिम्मेदारी है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा व विकास की नींव है।
राज्यपाल ने डिजिटल सैनिक पोर्टल और ई-गवर्नेंस जैसी पहलों का भी उल्लेख किया, जिनसे पेंशन, स्वास्थ्य सेवा और अन्य लाभों तक पहुंच सरल हुई है। इसके अलावा उन्होंने “राष्ट्रीय कृतज्ञता एवं जागरूकता योजना” का जिक्र किया जिसके अंतर्गत 266 शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को सैनिकों के वास्तविक अनुभवों से जोड़कर उनमें देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा दी जा रही है।
सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर पलाश चौधरी (सेवानिवृत्त) ने बैठक में सैनिक बोर्ड को सक्रिय बनाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। बैठक में असम की खेल और युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा भी उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
