Assam

कछार जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की राज्यपाल ने की अध्यक्षता

Governor Laxman Prasad Acharya Holding Review Meeting with Cachar District Administration.

सिलचर (असम), 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार को सिलचर प्रवास के दौरान कछार जिला प्रशासन के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक की। यह बैठक जिला आयुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयुक्त मृदुल यादव और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई।

बैठक में आयुक्त ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत प्रस्तुति दी। राज्यपाल ने अमृत सरोवर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से ध्वजदंड, शेड निर्माण और बैठने की व्यवस्था जैसे बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया।

मत्स्य पालन क्षेत्र की समीक्षा करते हुए आचार्य ने कहा कि कछार में मछली पालन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने हैचरी सुविधाओं, मत्स्य बीज की मांग पर जानकारी ली और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अवसंरचना को मजबूत करने की आवश्यकता बताई।

टीबी मुक्त अभियान पर उन्होंने अधिकारियों से निक्षय मित्र पहल को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों को तेज करने का आग्रह किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया और सस्ती जनऔषधि दवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया।

शिक्षा क्षेत्र में राज्यपाल ने स्कूल छोड़ने की दर, एकल-शिक्षक विद्यालयों की स्थिति और छात्र-छात्राओं में एनसीसी व एनएसएस को लोकप्रिय बनाने पर चर्चा की। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी, कृषि, पीएचई, सामाजिक वानिकी और सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की।

अंत में, राज्यपाल ने पुलिस अधीक्षक नुमल महता के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की और जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top