
जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर प्रोफेसर नन्द किशोर पाण्डेय को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है।
बागडे ने कुलगुरु पद पर यह नियुक्ति प्रोफेसर पाण्डेय के कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।
—————
(Udaipur Kiran)
