Jharkhand

राज्यपाल ने तीन विधेयकों की दी मंजूरी

फाइल फोटो राज्यपाल

रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को तीन विधेयकों पर अपनी स्वीकृति दे दी है। राज्यपाल ने जिन विधेयकों की मंजूरी दी इनमें झारखण्ड विधानसभा की ओर से पारित झारखंंड व्यावसायिक शिक्षण संस्थान (शुल्क विनियमन) विधेयक, 2025 शामिल है।

इसी प्रकार राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षक, विश्वविद्यालय अधिकारी और अन्य शैक्षणिक कर्मियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यताओं पर संशोधित विनियम के साथ उच्च शिक्षा में मानकों के रखरखाव के उपाय-2022) में संशोधन विधेयक की स्वीकृति दी। साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालय मुख्यालय और उनके संबद्ध कार्यालयों, जिनमें स्वायत्त महाविद्यालय भी शामिल हैं, उनमें गैर-शिक्षण कर्मचारियों (7वें वेतन आयोग वेतन मैट्रिक स्तर 02 से स्तर 08 तक) की नियुक्ति, पदोन्नति और संवर्ग संरचना के संशोधन की स्वीकृति भी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे