Jharkhand

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बलिदान अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री सहित अन्य
मुख्यमंत्री सहित अन्य

रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची परिसर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में बलिदान हुए देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईश्वर से वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव के निवासी थे। वे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में तैनात थे। अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देश की सेवा में बलिदान को प्राप्त हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top