पटना, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गांधी की वेशभूषा में आए सुरेश कुमार हज्जू से भी मुलाकात की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पटना के शास्त्रीनगर पार्क में आयोजित राजकीय जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने शास्त्रीनगर पार्क में स्थापित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
