लखनऊ, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ‘ईद-मिलादुन्नबी’ के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाएं सामाजिक समरसता, एकता और न्याय के मूल्यों को सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने पूरी मानव जाति को शांति, भाईचारे और परस्पर सम्मान का संदेश दिया। उनका जीवन और उपदेश हम सभी को सत्य, सेवा तथा सद्भाव के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान करता है।————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
