
गुवाहाटी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज राजभवन में आयोजित एक समारोह में सात नव-नियुक्त कुलपतियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भी मौजूद रहे।
शपथ लेने वाले कुलपतियों में प्रो. तरणी डेका (बंगाईगांव विश्वविद्यालय), प्रो. निरंजन रॉय (गुरुचरण विश्वविद्यालय), प्रो. ज्योति प्रसाद सैकिया (जगन्नाथ बरुवा विश्वविद्यालय), प्रो. गणेश चंद्र वरी (कोकराझाड़ विश्वविद्यालय), प्रो. मुकुल बोरा (उत्तर लखीमपुर विश्वविद्यालय), प्रो. हितेश डेका (नगांव विश्वविद्यालय) और प्रो. महादेव पाटगिरी (शिवसागर विश्वविद्यालय) शामिल हैं।
समारोह की शुरुआत में राज्यपाल के आयुक्त एवं सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम ने कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति मांगी।
शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगू, असम सरकार के मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, शिक्षा सलाहकार प्रो. देबब्रत दास, राज्यपाल के ओएसडी प्रो. बेचन लाल, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, उच्च शिक्षा सचिव नारायण कोंवर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
