Gujarat

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रदेश वासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएँ

ફાઈલ ફોટો: રાજ્યપાલ આચાર્ય દેવવ્રત

गांधीनगर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार को प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि नए वर्ष का आगमन हमारे जीवन में नई ऊर्जा, नया उत्साह और नए संकल्प लेकर आता है। यह वह समय है जब हम बीते वर्ष का आत्ममंथन करते हुए नए वर्ष के लिए उत्कृष्ट लक्ष्य निर्धारित करें।

राज्यपाल देवव्रत ने जीवन में नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को और सशक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे तथा प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हुए प्राकृतिक खेती को अपनाएँगे।

राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि हम सभी के संयुक्त प्रयासों से देश नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा और विकास के नए आयामों को स्पर्श करेगा।उन्होंने मंगलकामना व्यक्त की नववर्ष में सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द के स्वर बढ़ें ।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top