Jharkhand

वकीलों के लिए सरकार की सौगात, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की हुई शुरुआत

महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता आशुतोष

रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के वकीलों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है। राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभुक अधिवक्ताओं के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एसइएचआइएस पोर्टल का विधिवत उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में राज्य के अधिवक्ताओं और उच्च न्यायालय में सरकार के लिए पक्ष रख रहे वकीलों ने हिस्सा लिया। वकीलों के लिए शुरू हुई इस योजना के प्रथम चरण में झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित कुल 15000 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम में योजना के सभी मुख्य लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डेमो का प्रदर्शन भी किया गया।

सभी 15000 निबंधित अधिवक्ता www.sehis.jharkhand.gov.in के पोर्टल में रजिस्टर करके, लाॅगिन करने के बाद अपने और अपने परिवार का सम्पूर्ण विवरण भर सकते है।

झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (जेएसएएस) के जीएम प्रवीण चंद्रा मिश्रा, फाइनेंस मैनेजर विवेक कुमार नायक और सीनियर कंसल्टेंट अंशु कुमार सिंह ने योजना एवं ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी दी।

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सभी जिले में कैंप कर जिलों में निबंधित अधिवक्ताओं का फॉर्म भरने में सहयोग करने के संबंध में व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया जिससे कि लाभुक अधिवक्ताओं को योजना का लाभ आवश्यकता के समय प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में मेडिकल इंश्योरेंस कमेटी के चेयरमैन और अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद, सीनियर स्टेंडिंग काउंसिल अशोक कुमार यादव, सरकारी अधिवक्ता मनोज कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

——————–

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे