Madhya Pradesh

ग्वालियर का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य: ऊर्जा मंत्री तोमर

विकास कार्यों का भूमि पूजन

– मंत्री तोमर ने ग्वालियर में डेढ़ करोड से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

ग्वालियर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है। इसी के तहत उपनगर ग्वालियर के हर गली, हर मोहल्ले तक सशक्त आधारभूत सुविधाएँ पहुँचाई जा रही है। यह विचार ऊर्जा मंत्री तोमर ने शुक्रवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड 31 में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।

उन्होंने वार्ड क्रमांक 31 के आर.पी. कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी एवं अशोक बिहार कॉलोनी एवं रेलवे कॉलोनी की विभिन्न गलियों में 1 करोड 26 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य एवं न्यू साकेत नगर की विभिन्न गलियों में 23.78 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह सड़कें बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।

भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उन्नयन होने से आज प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। सिविल अस्पताल ने तो प्रदेश में अपना अलग स्थान बनाया है। इसी प्रकार 100 बिस्तरीय बिरला नगर प्रसूति ग्रह बन गया हैं। जहां बेहतर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने दुर्गापुरी क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन से संवाद कर संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई के साथ ही सीवर एवं नालियों की सफाई के निर्देशित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अंजना हरीबाबू शिवहरे, सोनू त्रिपाटी, राजू सेंगर, आजाद त्रिपाटी, पवन किरार, उदय अग्रवाल, धर्मेन्द्र आर्य, सुनील परिहार, अरविंद रघुवंशी, विजय भवानी सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top