Jharkhand

सरकारी कर्मियों की समस्याओं का समाधान करेगी सरकार : सुदिव्य

सम्मेलन में मंचासिन मंत्री सुदिव्य कुमार और दीपक बिरूआ

रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एवं एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के तत्वावधान में शनिवार को रांची जिला स्कूल मैदान परिसर में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन का आयोजन हुआ।

सम्मेलन में राज्यभर के विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार की बाहें और कदम हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गंभीर है। सरकार उनकी हर समस्याओं का समाधान करेगी। मंत्री ने कहा कि आप जिस सरकार से प्रेेम करते हैं, उस पर भरोसा मत करिए, भरोसा उस पर करिए जो आपसे प्यार करता है। हेमंत सरकार कर्मचारियों से प्रेम करती है और उनके हितों के लिए हर स्तर पर पैरवी हो रही है।

मौके पर मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा कि संवाद से ही समाधान संभव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों को एमएसीपी, सेवानिवृत्ति आयु सीमा 62 वर्ष, शिशु शिक्षण भत्ता और उपार्जित अवकाश जैसी मांगों को सरकार पूरा करेगी।

मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों के हित में निर्णय ले रही है और आगे भी सकारात्मक पहल होगी।

तेलंगाना से आए एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने झारखंड सरकार की कर्मचारी हितैषी नीतियों की सराहना की।

झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता ने सरकार का भरोसा बढ़ाया है और पुरानी पेंशन बहाली की तरह ही अन्य मांगों का समाधान भी इसी सरकार से संभव है।

इस अवसर पर कई राज्य कर्मियों ने हेमंत सरकार को पेंशन बहाली के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही नई पेंशन योजना की त्रासदी से निकल कर पुरानी पेंशन योजना में लौटे पेंशनधारियों को सम्मानित किया।

सम्मेलन में मंत्री सुदिव्य कुमार, मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पुलिस एसोसिएशन, समाहरणालय सेवा, पशुपालन, सहकारिता, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, आईटीआई, प्रशिक्षण अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top