
जयपुर, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने घना पक्षी विहार को पानी पहुंचाने वाली गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र और चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले में दायर जनहित याचिका को राज्य सरकार के आश्वासन के बाद निस्तारित कर दिया है। सीजे केआर श्रीराम और जस्टिस आनंद शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश मुकेश कुमार मीना की जनहित याचिका पर दिए।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर आए अतिरिक्त महाधिवक्ता जीएस गिल ने कहा कि मौके से 4 सप्ताह में अतिक्रमण हटाया जाएगा। जनहित याचिका में अधिवक्ता सतीश खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि पाचना बांध का पानी गंभीर नदी के जरिए घना पक्षी विहार पहुंचता है। इस नदी के बहाव क्षेत्र में कई वन्य जीव निवास करते करते हैं। नदी के बहाव क्षेत्र में करौली जिले के ग्राम सनेंट की करीब 230 बीघा भूमि भी आती है। नदी की इस भूमि और इससे जुडी चारागाह भूमि पर कई लोगों ने सालों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते पक्षी विहार का जैविक संतुलन भी बिगड़ रहा है और कई प्रवासी पक्षियों ने यहां प्रवास भी कम कर दिया है। अतिक्रमण को लेकर याचिकाकर्ता ने जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित पीएलपीसी कमेटी में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में संबंधित अधिकारियों को यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाए।
—————
(Udaipur Kiran)
