Jharkhand

रिम्स-2 बनाकर दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि देगी सरकार : इरफान

कोर्ट में पेशी के बाद निकलते मंत्री डॉ इरफान अंसारी

दुमका, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिशोम गुरू शिबू सोरेन के नाम पर रांची के नगड़ी में रिम्स-2 बनाकर दिशोम गुरू को हेमंत सरकार श्रद्धांजलि देगी। उक्त बातें स्वास्थ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कोर्ट में पेशी के दौरान शुक्रवार को कही।

उन्होंने कहा कि हर हाल में रिम्स-2 बनकर रहेगा। राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देना राज्य सरकार का कर्त्तव्य है। पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी के स्वास्थ्य पर उन्‍होंने कि वे बहुत जल्द वह स्वस्थ्य होंगें। डॉक्टरों की टीम बेहतर इलाज के लिए लगायी गई है। हाल में ही सोशल मीडिया के माध्यम से गिरीडीह के एक युवक की ओर से हत्या करने की धमकी को लेकर डॉ इरफान ने कहा कि युवक की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस जांच कर रही है। हमारी किसी से ऐसी कोई दुश्‍मनी नहीं है। सोशल मीडिया पर आए दिन निशाना बनाने को लेकर कहा कि विपक्षी पार्टियां के लोग ऐसे करतूतें करने में माहीर है। वह युवक भी नासमझी में कुछ कह दिया है। वह भी बहुत जल्द समझ जायेगा।

मंत्री कोर्ट में हुए पेश

दुमका। गाली-गलौज एवं मारपीट के मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और उनके पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की विशेष अदालत एमपी-एमएलए कोर्ट मोहित चौधरी के न्यायालय में पेशी हुई। पेशी परिवारवाद केस में हुई। इसमें मधुपुर थाना क्षेत्र के पीड़ित मकबुल हुसैन ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी, उनके पिता फुरकान अंसारी, मुस्तारी खातून और सत्तार कराम के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। उल्‍लेखनीय है कि मंत्री ने मधुपुर में एक मकान खरीदा था। जिसमें पूर्व से रह रहे किरायेदार मकबुल हुसैन ने मंत्री सहित अन्य पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए वर्ष 2022 में परिवारवाद दर्ज कराया था। पीड़ित के परिवारवाद पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए मधुपुर थाना कांड संख्या के तहत मामला दर्ज कराया था। मामले में शुक्रवार को समझौता के आधार पर गवाही हुईं। इस मामले की अगली सुनवाई 10 सिंतबर को होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top