HimachalPradesh

बीपीएल सूची में अब अनाथ, दिव्यांग और गंभीर रोगियों को भी शामिल करेगी सरकार

मुख्यमंत्री सदन में

शिमला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीपीएल सूची में नए वर्गों को शामिल करने का बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही कैंसर और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों, 27 वर्ष तक के अनाथों तथा 40 प्रतिशत तक दिव्यांग लोगों को भी इस सूची का हिस्सा बनाया जाएगा।

यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा नियम 62 के तहत लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दी। मंत्री ने कहा कि लंबे समय से बीपीएल का चयन नहीं हुआ था, जिससे लोगों में असंतोष था और शिकायतें मिल रही थीं। अब सरकार ने चयन प्रक्रिया शुरू की है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास इस विषय पर सुझाव हैं तो वे एक-दो दिन में सरकार को दे सकते हैं, जिन्हें उचित होने पर प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सदन में स्पष्ट किया कि जिन लोगों की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से कम है, उन्हें बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। इसमें अनाथ, दिव्यांग और दोनों योजनाओं के लाभार्थी भी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक सुरक्षा और सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करना है।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने वाले विधायक केवल सिंह पठानिया ने सरकार से उन परिवारों को भी बीपीएल सूची में शामिल करने का आग्रह किया, जिनकी संपत्ति प्राकृतिक आपदाओं में पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि बीपीएल सूची में ऐसे लोगों पर भी विचार होना चाहिए जिनके नाम पर कई बिजली मीटर दर्ज हैं लेकिन वास्तविकता में वे गरीब हैं और सहायता के हकदार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top