-आठ जिलाें के अधिकारी पेश करेंगे राेड मैप
-छह अगस्त को निकाय महानिदेशक करेंगे बैठक
चंडीगढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार यमुना और घग्गर नदियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने जा रही है। राेड मैप तैयार करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश की सात नगर निगमों के आयुक्तों की बैठक बुलाई है। यमुना नदी में प्रदूषण का मुद्दा दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गरमाया रहा है। यमुना के अलावा घग्गर नदी का प्रदूषण भी हरियाणा के लिए बड़ी समस्या रहा है। इन दोनो नदियों के प्रदूषण को खत्म करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक ने छह अगस्त को पंचकूला में बैठक बुला ली है। इस बैठक में फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत, यमुनानगर, सोनीपत तथा पंचकूला नगर निगमों के आयुक्तों को बुलाया गया है।
इसके अलावा अंबाला के जिला निकाय आयुक्त तथा अंबाला सदर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को बुलाया गया है। बैठक में सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में सीवरेज उत्पादन, चल रहे निर्माणाधीन तथा बंद पड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा सीवर लाइन बिछाने, एसटीपी पर ओएमडी और फ्लो मीटर लगाने, घरेलू सीवर कनेक्शनों में अंतराल, उपचारित अपशिष्ट जल का पुन:उपयोग और एचएसपीसीबी, सिंचाई विभाग,नालों द्वारा चिह्नित प्रदूषण स्रोतों से सीवेज को पास के एसटीपी में मोड़ने से संबंधित मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट देंगे।
इस बैठक में मिली रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा सरकार द्वारा यमुना तथा घग्गर नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रोड मैप तैयार करते हुए अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
