हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
गुरुवार को स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि सरकार अब पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच कराने की बात कर रही है, लेकिन युवाओं और जनता को एसआईटी जांच पर भरोसा नहीं है। इसलिए पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। रावत ने कहा कि देहरादून में बेरोजगार युवा धरने पर बैठे हैं। कांग्रेस सड़क से सदन तक युवाओं की लड़ाई को लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चियों, महिलाओं के प्रति अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की विदेश नीति और अर्थ नीति दोनों विफल साबित हुई हैं। अमेरिका टैरिफ लगा रहा है। आपरेशन सिदूर पर किसी देश ने साथ नहीं दिया। 10 वर्षो तक जीएसटी के नाम पर लूट का हिसाब देने के बजाए भाजपा जीएसटी बचत उत्सव मना रही है।
पत्रकार वार्ता के दाैरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के नाम पर केंद्र सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। दरों में कटौती करने के साथ सरकार ने रॉ मैटेरियल पर टैक्स बढ़ा दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान व महेश प्रताप राणा ने कहा कि पेपर लीक में सरकार की मिलीभगत है। सरकार युवाओं को ठगने का प्रयास कर रही है। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक रामयश सिंह, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, रविश भटीजा, दिनेश कुमार, अंजू मिश्रा, पूनम भगत, तीर्थपाल रवि, मार्कण्डेय सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता माैजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
