
रांची, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड में आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार से सख्त निर्देश जारी करने की मांग की, ताकि समाज में शांति, सद्भाव और सांस्कृतिक संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
नायक ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री, मद्यनिषेध एवं उत्पाद मंत्री तथा मुख्य सचिव को ईमेल से पत्र भेजकर आग्रह किया कि दुर्गोत्सव में अष्टमी, नवमी और दशमी तिथियों पर शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित की जाए।
ईमेल के जरिए भेजे गए पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि दशहरा झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व है। पूजा के दौरान शराब की दुकानों के खुले रहने से झगड़े, मारपीट और साम्प्रदायिक तनाव जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे पर्व की पवित्रता धूमिल होती है। ऐसे में शराबंदी के लिए उठाए गया कदम, राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करेगा। समाज को नैतिक मजबूती प्रदान करेगा।
——
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
