Chhattisgarh

मासिक मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि करे सरकार: मितानिन संघ

बरसते पानी में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेरने जाती हुई मितानिन।

-तीन सूत्री मांगों को लेकर मितानिनों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेरा

धमतरी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।मासिक मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ ने 19 अगस्त को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बरसते पानी के बीच मितानिनों ने समस्याओं को लेकर रैली निकाल कर विरोध जताया गया। पांच सदस्यीय टीम ने अपर कलेक्टर रीता यादव से मुलाकात कर तीन सूत्री मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ के अध्यक्ष अनीता ध्रुव के नेतृत्व में मितानिनों ने जनपद पंचायत कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। यहां से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। जिले के नगरी, मगरलोड, कुरुद और धमतरी ब्लाक से बरसते पानी में भी मितानिन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई। मितानिन संघ की पुष्पलता साहू, हेमलता साहू, अरुण साहू एवं अनिता साहू ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ के आह्वान पर चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने मितानिन कार्यक्रम के मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लाक कार्डिनेटर सात अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन में है। चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के रूप में मितानिनों का मासिक मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि करने की बात कही। लेकिन आज तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है।

इसके साथ ही मितानिन कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संविलयन का वादा किया गया था। मितानिन कार्यक्रम का संचालन फिर से एनजीओ को दिया गया है। जिसके साथ हम काम करना नहीं चाहते है। इसी कड़ी में तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। संघ की मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रदेश स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान नेमू चंद साहू, प्रेमलता साहू, निर्मला साहू, शशिकला साहू, लक्ष्मी देवांगन, सेविका पटेल, कृष्णा बाई नेताम, प्रतिमा मंडावी, मथुरा यादव सहित बड़ी संख्या में मितानिन उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top