Uttrakhand

मुख्यमंत्री आवास घेराव की रणनीति तैयार कर रहा राजकीय शिक्षक संघ

-पदोन्नति व मांगों की अनदेखी से आहत 34 सूत्री मांगों पर 18 अगस्त से आंदोलनरत शिक्षक

रुद्रप्रयाग, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय शिक्षक संघ ने 34 सूत्री मांगों के लिए अब मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा। बीते 18 अगस्त से माध्यमिक शिक्षक-शिक्षिकाएं सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने शासन और विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। एक जारी बयान में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह रौथाण, उपाध्यक्ष शिशपाल सिंह पंवार और संरक्षक नरेश भट्ट ने कहा कि बीते 18 अगस्त से शिक्षक-शिक्षिकाएं शत-प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण की मांग और प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती के विरोध में आंदोलनरत हैं।

बावजूद, विभाग और शासन हाथ पर हाथ धरे हुए हैं। कहा कि सरकार अगर, राजकीय शिक्षकों की न्यायोचित मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो यह घोर उपेक्षा और इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से मांगों के निस्तारण के लिए समय-समय पर शासन को अवगत कराने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर, प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान के हवाले से जिलाध्यक्ष आलोक सिंह रौथाण ने बताया कि अब, राजकीय शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी, जिसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है।

कहा कि सरकार द्वारा स्वयं सरकारी शिक्षा और छात्रों की अनदेखी की जा रही है। साथ ही राजकीय शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में तीन पदोन्नति की बात कहने के बाद भी उन्हें 25 से 30 वर्ष की सेवा के बाद भी अपना हक नहीं मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top