Uttar Pradesh

जनता को जीएसटी कम होने का पूरा लाभ दिलाएगी सरकार: सुरेश खन्ना

प्रेसवार्ता को संबोधित करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

लखनऊ,22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को हलवासिया कोर्ट में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी रिफॉर्म देश के 140 करोड़ लोगों के लिए राहत है। यह अपने आप में बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। इससे देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। वित्त मंत्री खन्ना ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म पर प्रेस वार्ता से पहले प्रदेश में उपभोक्ता और व्यापारी वर्ग को होने वाले लाभों की चर्चा की और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

सुरेश खन्ना ने कहा कि जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी। मांग बढ़ने से अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। वित्त मंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया है कि सरकार जनता को जीएसटी कम होने का पूरा लाभ दिलाएगी। कहा है कि जीएसटी कम होने का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने का काम किया जाएगा। जनप्रतिनिधि व्यापारियों से मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि जीएसटी कम होने का लाभ उपभोक्ताओं को मिले। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक ले जाने में मदद मिलेगी।सुरेश खन्ना ने जीएसटी के नये स्लैब लागू होने पर इसे ‘बजट उत्सव’ के तौर पर मनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि नए जीएसटी रिफार्म के अंतर्गत सरकार ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है। सरकार ने बजट उत्सव के तौर पर इसको मनाने का आदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि आज से जो टैक्स में कमी की गई है, उसका लाभ सीधे-सीधे उपभोक्ता को मिलेगा। इसके लिए हर प्रयास किया जा रहा है कि उपभोक्ता सीधे-सीधे लाभान्वित हो। जनता को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर भाजपा हमेशा कोशिश करती रहती है।प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश,भाजपा नेता नीरज सिंह और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top