BUSINESS

सरकार ने एनसीडीआरसी में सदस्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) में सदस्य के रिक्त पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि से पहले होने वाली किसी भी अतिरिक्त रिक्ति के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक उपभोक्ता मामले विभाग एनसीडीआरसी में रिक्त पदों के लिए 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांग कर रहा है, जिसमें योग्यता, अनुभव और खोज-सह-चयन समिति से व्यक्तिगत बातचीत के आधार पर चयन किया जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक यह भर्ती प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार https://jagograhakjago.gov.in/NCDRC के जरिए 24 अक्‍टूबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की एक प्रति निर्धारित दस्तावेज के साथ अवर सचिव (सीपीयू), उपभोक्ता मामले विभाग, कमरा संख्या 466-ए, कृषि भवन, नई दिल्ली को भी देनी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top