
फिरोजाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सोमवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यस्था चौपट है। लगातार हत्याएं हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सोमवार को थाना रजावली क्षेत्र के गांव गढ़ी पांडे में हुई बालिका काजल (10) पुत्री देवेंद्र की हत्या पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। विश्वनाथ पाल ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। रोजाना हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कानून-व्यवस्था सुधारने के बजाय अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोंडा, बांदा, बलिया, गाजियाबाद जैसे जिलों में आए दिन हत्याएं हो रही हैं, मगर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहनजी (मायावती) ने इस मामले का संज्ञान लिया है और पूरा बहुजन समाज परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में खासतौर पर एससी और ओबीसी समाज के लोगों की हत्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को प्रदेश की जनता सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करे और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए।
इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बसपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
