Jharkhand

अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी

जेपी पांडेय की फाइल फोटो

रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रामगढ जिले के पतरातु प्रखंड के चनगड्ढा में घाघरा आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका अंजलि गाड़ी की दुष्कर्म के बाद हत्या की निंदा की है।

उन्‍होंने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंजलि की हत्‍या साबित करती है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। पांडेय ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। गरीब, असहाय सेविकाएं न्याय के लिए सड़क पर उतरकर न्याय मांगने को विवश हैं।

उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक सेविका के आश्रित को तत्काल नौकरी दे। साथ ही परिवार को पांच लाख का मुआवजा, ग्रेच्युटी का भुगतान और बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top