HimachalPradesh

सैनिकों की समस्याओं के समाधान को सरकार संवेदनशील : केवल सिंह पठानिया

एक्ससर्विस मेन लीग के पदाधिकारी उपमुख्य सचेतक को चेक देते हुए।

धर्मशाला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिला के शाहपुर में इंडियन एक्स सर्विसमेन लीग हिमाचल प्रदेश (धर्मशाला) का एक प्रतिनिधिमंडल शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया से विभिन्न मांगों को लेकर मिला। पठानिया ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार सैनिकों एवं शहीद परिवारों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सुबेदार (मेजर) पवन के परिवार को 30 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है, जबकि भारत सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि शाहपुर में शीघ्र ही एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईसीएचएस व कैंटीन की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि हाल ही में वे देश के रक्षा मंत्री से मिले हैं और उन्होंने सैनिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है।

उपमुख्य सचेतक ने एक्स सर्विसमेन लीग को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस अवसर पर लीग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु डेढ़ लाख रुपये का चेक भेंट किया।

कार्यक्रम में लीग के अध्यक्ष सेवा निवृत कर्नल वाई.एस. राणा, सेवानिवृत कर्नल आर.पी. गुलेरिया, टी.सी. ठाकुर, कैप्टन बिहारी लाल, सूबेदार रमेश चंद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top