Jharkhand

सड़क हादसे में सरकारी स्‍कूल के शिक्षक की मौत

मृतक शिक्षक

दुमका , 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अम्बाजोड़ा रेल ब्रिज के समीप बाइक दुर्घटना में एक सरकारी स्‍कूल के शिक्षक नन्दलाल मुंर्मु की मौत गुरुवार को हो गई है।

दरअसल शिक्षक नन्दलाल मुंर्मु (32) बाइक चलाकर अपने शिकारीपाड़ा स्थित आवास उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगा जा रहे थे। जब वे अम्बाजोड़ा रेल ब्रिज के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें उनकी छाती और शरीर के अन्य जगहों पर अंदरूनी चोटें आईं। दुघर्टना के बाद घायल शिक्षक ने खुद चिल्लाकर लोगों को बुलाया। आस-पास ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्हें मोहलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है। वहीं डाक्टरों का कहना है कि बाहर से कोई गम्भीर चोट का निशान नहीं है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्‍या थी।

उल्‍लेखनीय है कि शिक्षक शादीशुदा थे और उसके दो छोटे बच्चे हैं। । मामले को लेकर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top