Assam

बिलासीपारा में सरकारी चावल जब्त, दो गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिलासीपारा में लंबे समय से चल रहे सरकारी चावल के अवैध व्यापार का पुलिस ने आज बड़े ऑपरेशन में पर्दाफाश किया। पुलिस ने काथलडी घाट से दो मोटरबोट जब्त किए, जिनमें लगभग 300 बोरे चावल भरे हुए थे, जिन्हें संदेह है कि बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, जब्त चावल गरीब और वंचितों के लिए आरक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के चावल थे। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से यह संदेह जताया था कि ये अनाज काले बाज़ार में बेचा जा रहा था और नदी के रास्ते सीमा पार भेजा जा रहा था।

पुलिस ने इस तस्करी में शामिल दो लोगों — अबुल कलाम और अमीनुर इस्लाम को गिरफ्तार किया है, जो इस नेटवर्क में ट्रांसपोर्टर के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, इस रैकेट का मुख्य सरगना शम्सुल हक अभी भी फरार है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और मामले की गहन पड़ताल जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top