-ईडब्ल्यूएस छात्रों की पूर्ण फीस की जाएगी प्रतिपूर्ति
चंडीगढ़, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए 1 करोड़ 24 लाख 87 हजार 200 रुपये जारी किए हैं। इस धनराशि से 12 जिलों के निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे ईडब्ल्यूएस छात्रों की अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक की पूर्ण फीस की प्रतिपूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता व अनुदान (चिराग) योजना के अंतर्गत राशि जारी की गई है। हालांकि सरकार की ओर से भुगतान में देरी के चलते कई स्कूल संचालकों ने ईडब्ल्यूएस छात्रों का दाखिला रोकने की चेतावनी दी थी। शिक्षा विभाग ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यह व्यय स्वीकृत बजट के भीतर ही किया जाएगा और नियमों के अनुरूप खर्च होना चाहिए। यह राशि ‘2202-जनरल एजुकेशन-02 सेकेंडरी एजुकेशन-110 असिस्टेंस टू नॉन-गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल्स (94) चीफ मिनिस्टर पॉलिसी फॉर इक्वल एजुकेशन रिलीफ, 34 अदर चार्जेज’ हेड से देय होगी।
शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विभाग सुनिश्चित करेगा कि राशि निर्धारित समय में ही स्कूलों तक पहुंचे और छात्र निर्बाध शिक्षा प्राप्त कर सकें। निजी स्कूल संचालक अब उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में सरकार समय पर प्रतिपूर्ति की राशि जारी करेगी, ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े और स्कूलों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू का कहना है कि निजी स्कूल संचालक लंबे समय से प्रतिपूर्ति राशि का इंतजार कर रहे थे। प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान में देरी होने के चलते स्कूल संचालकों को वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। अब राशि जारी होने से हजारों ईडब्ल्यूएस छात्रों और निजी स्कूलों को बड़ी राहत मिली है।
विभिन्न जिलाें काे जारी की गई राशि : –
अंबाला 52800
भिवानी 1755600
फरीदाबाद 712800
जींद 1768800
करनाल 528000
कुरुक्षेत्र 316800
पानीपत 501600
रेवाड़ी 52800
सोनीपत 937200
सिरसा 2362800
नूंह 1623600
हिसार 1874400
कुल 12487200
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
