
-मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 75 हजार किसानों ने कराया पंजीकरण
नारनाैल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । खरीफ फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। जिले में खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी। एडीसी ओवर आल इंचार्ज होंगे तथा संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद से संबंधित सभी तैयारियां समय से पहले पूरी करें।
बाजरा खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष खरीफ विपणन सीज़न 2025-26 के लिए बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मंडियों में नमी मापने वाले मीटर की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। खरीद के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मंडियों के मुख्य द्वारों पर खरीद के मानदंडों वाले होर्डिंग लगाए जाएं। उप कृषि निदेशक ने बताया कि ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर 75 हजार पांच सौ 24 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इस बार प्रति एकड़ आठ क्विंटल की अनुमानित उपज के आधार पर, बाजरा का कुल अनुमानित उत्पादन 20 लाख 73 हजार आठ सौ 24 क्विंटल है। उन्होंने बताया कि इस साल कुल अनुमानित खरीद एक लाख 41 हजार चार सौ 35 मीट्रिक टन है, जिसमें से हैफेड द्वारा 60 हजार मीट्रिक टन और हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा 81 हजार चार सौ 35 मीट्रिक टन की खरीद का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि बाजरे की खरीद के लिए नारनौल, नांगल चौधरी, अटेली, महेंद्रगढ़, सतनाली और कनीना सहित कुल छह मंडियां आवंटित की गई हैं। इस बैठक में महेंद्रगढ़ की एसडीएम कनिका गोयल, नारनौल एसडीएम अनिरुद्ध यादव, नांगल चौधरी एसडीएम उदय सिंह, नगराधीश डॉ मंगलसेन, डीएसपी भारत भूषण तथा डीएफएससी कुशलपाल बुरा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
