
मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय प्राथमिक शिक्षा खंड चच्योट -प्रथम की कार्यकारिणी का वीरवार को विस्तार खंड अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सीएचटी मनोज कुमार संघ का को चीफ़ पैटर्न, हिम्मत राम को ऑडिटर, मनोहर लाल को उपाध्यक्ष, नोक सिंह आईटी सेल, देवेंद्र कुमार प्रेस सचिव, खेम सिंह व सुनील कुमार को संयुक्त सचिव, चिंत राम उपाध्यक्ष, राजेश कुमार कार्यालय सचिव, सुरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, मीरा देवी महिला विंग उपाध्यक्ष और सरोज गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया। इस दौरा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हेमंत अवस्थी, प्रेस सचिव भीम सिंह यादव, वर्तमान में प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट -प्रथम के महासचिव हेमराज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष नंदलाल , महिला विंग की अध्यक्ष सोनिया व प्राथमिक शिक्षक संघ प्रथम की सह सचिव रितिका मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
