Delhi

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर सरकार सख्त, निगरानी के आदेश

कश्मीर गेट स्थित दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति  के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री मनजिंदर  सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के कश्मीर गेट स्थित कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने कार्यालय से संबंधित कार्यों और फाइल्स का ब्यौरा लिया और कुछ समस्याएं और तकनीकी खामियां संज्ञान में आने पर उस पर तुरंत एक्शन और सुधार के सख्त निर्देश दिए।

मंत्री सिरसा ने एक्स पोस्ट में यह जानकारी साझा की। सिरसा ने सभी विभागों को फील्ड स्तर पर काम में तेजी लाने, कूड़ा प्रबंधन मजबूत करने और प्रदूषण फैलाने वाली इकाई पर सख्त निगरानी रखने के भी आदेश दिए। साथ ही प्रदूषण मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम के गठन और आधुनिक उपकरणों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी आदेश दिए। उन्होंने अन्य एजेंसियों की जवाबदेही तय करने व कार्यों की नियमित समीक्षा का भी निर्देश दिया।

मंत्री सिरसा ने बिना पंजीकरण के चल रहे निर्माण और प्रदूषण के अन्य स्रोतों पर सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया। आगामी दिनों में प्रदूषण की रोकथाम की तैयारी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हमारी सरकार वो हर संभव प्रयास कर रही है जिससे दिल्ली की जनता प्रदूषण-मुक्त वातावरण में सांस ले सके।

————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top