
हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड सरकार चली गरीब के द्वार कार्यक्रम के तहत आज राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के खालसा बाल्मीकि बस्ती में पहुंचे। जहाँ पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देश्यीय शिविर के दौरान उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुनी और जल्द समाधान का भरोसा दिया।
इस दौरान जनता के द्वारा 17 समस्याएं राज्यमंत्री के समक्ष रखी गईं, जिनमे सबसे प्रमुख समस्या बाल्मीकि बस्ती से है जो नगरपालिका में होते हुए विधानसभा झबरेड़ा में है। जिससे कागज़ी कार्यवाही के दौरान इन लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों की समस्त समस्याओं का बहुत जल्द संबंधित अधिकारियों से निवारण करा दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
