कोलकाता, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने शनिवार को कोलकाता जिले के 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। ये छात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं और इस वर्ष विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर चुके हैं।
विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक छात्र को पांच हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। सम्मानित छात्रों में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई और मदरसा बोर्ड के विद्यार्थी शामिल थे।
इस कार्यक्रम में छात्रों और उनके अभिभावकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने विशेष रूप से ‘योग्यश्री’ योजना पर प्रकाश डाला, जिसके तहत मेडिकल (नीट), इंजीनियरिंग जॉइंट एंट्रेंस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
