
नवादा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद नवादा नगर सहित आसपास के इलाकों में कब्जा किए गए अरबों रुपए की सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि नवादा में अरबो रुपए की जमीन पर रसूखदारों ने कब्जा जमा लिया है। जिसके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपने माध्यम से ऐसी जमीनों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी कीमत अरबो रुपए से ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे जमीन को जनहित में प्रयोग कराया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर सार्वजनिक संस्थाओं का निर्माण कराया जाना चाहिए। जिससे आने वाले पीढ़ियों को फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो समाज में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वही बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रखा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब किसी भी कीमत पर गलत लोगों से समझौता नहीं होगी। हर कीमत पर अरबो रुपए के सरकारी कब्जावाली जमीन को मुक्त करा कर ही दम लूंगा।
उन्होंने कहा कि अब रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे ने नवादा की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। अगर वह जमीन मुक्त कराया जाएगा तो नवादा का कायाकल्प हो जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
