Jharkhand

कृषि योग्य जमीन से आदिवासी मूलवासियों का अधिकार छीनना चाहती है सरकार : जगलाल पहान

नगड़ी की प्रस्तावित जमीन में जगलाल पहान समेत अन्य समर्थक

रांची, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय सरना समिति के बैनर तले रविवार को खेत जोतो, रोपा रोपो आंदोलन के तहत रिम्स-2 नगड़ी परियोजना के विरोध में बड़ी संख्या में आदिवासी मूलवासी जुटे। समिति के मुख्य पहान जगलाल पहान के नेतृत्व में लोगों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए हल चलाया।

मुख्य पहान जगलाल पहान ने आरोप लगाया कि सरकार खेती योग्य जमीन से आदिवासी मूलवासियों का अधिकार छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य में जंगलराज कायम कर रही है। जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक लगातार छीना जा रहा है। यदि सरकार समय रहते सही निर्णय नहीं लेती है तो झारखंडवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर चडरी सरना समिति के प्रधान महासचिव सुरेंद्र लिंडा ने कहा कि किसान और आम नागरिक विकास चाहते हैं, लेकिन इसके नाम पर खेती योग्य जमीन का अधिग्रहण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगड़ी बचाओ संघर्ष समिति को मिले समर्थन को उन्होंने झारखंडी एकता की मिसाल बताया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव महादेव टोप्पो सहित विभिन्न सरना समितियों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top