श्रीनगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग की तरह सोनमर्ग में भी शीतकालीन खेल और उत्सव शुरू करने पर काम कर रही है।
प्रभारी मंत्री मियां मेहर अली के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सोनमर्ग में शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने गुलमर्ग के सफल पर्यटन मॉडल से प्रेरणा लेते हुए सोनमर्ग में शीतकालीन खेलों और उत्सवों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं जिसका उद्देश्य कश्मीर के शीतकालीन पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाना और उसका विस्तार करना हैं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता