
इनेलो ने भिवानी में महिला शिक्षिका की निर्मम हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, परिवार को न्याय दिलाने की मांग
रोहतक, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । इनेलो के युवा विंग ने भिवानी में महिला शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के विरोध मे रविवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पुतला जलाया। इनेलो के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है, जिस तरह से महिला शिक्षिका की निर्मम हत्या की गई है, उससे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा लगा रही है, वहीं दूसरी और बहन-बेटियों की निर्मम हत्याएं हो रही है। इससे साफ जाहिर है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार लॉ एंड आर्डर संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है और ऐसे में मुख्यमंत्री को अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुंरत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इनेलो युवा जिला प्रधान बल्लू खेडी साध ने कहा कि आज प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। हर वर्ग सरकार से पूरी तरह से परेशान है। विदेशों में बैठकर बदमाश जब चाहे किसी से भी रंगदारी मांग लेते है, लेकिन सरकार आज तक एक विदेशों में बैठे किसी एक अपराधी को गिरफ्तार तक नहीं कर पाई है।
अब प्रदेश की जनता का सरकार से विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द पुलिस ने महिला शिक्षिका की हत्या करने वाले हमलवारों को गिरफ्तार कर पीडित परिवार को न्याय नहीं दिलाया तो पूरे प्रदेश के युवा सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरने पर मजबूर होगे। इस अवसर पर डॉ. नफे सिंह लाहली, एडवोकेट कृष्ण कौशिक, दिलाबर रिटौली, रामभगत लाकडा, सतीश नांदल रिठाल, जयसिंह शिमली, वेद भराण, एडवोकेट विनोद अहलावत, वीरेन्द्र नांदल, राजवीर वाल्मीकि, शिवांश कौशिक, विश्वास भाली, संदीप नेहरा, सोनू भटनागर, गौरव मलिक, शांतनु कादयान, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
