
जगाधरी में सम्मेलन कर उठाई मांगें
यमुनानगर, 16 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय अनाज मंडी जगाधरी में हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता रणजीत सिंह ने की।
सम्मेलन के अवसर पर सभा के महासचिव कलीराम ने सोमवार को बताया कि सरकार ग्रामीण चौकीदारों के साथ अनदेखी कर रही है।
सरकार सभा के प्रतिनिधि मंडल को चंडीगढ़ में वार्ता करते हुए चौकीदारों की मांगों व समस्याओं का समाधान करे।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के बारे में 24 और 25 जून को सभा का 11वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन करनाल में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि
ग्रामीण चौकीदारों को जब तक पक्का नहीं किया जाए, तब तक न्युनतम वेतन 26000 रुपये प्रति माह दिए जाए, चार लेबर कोड रद्द किए जाएं।
हर माह की सात तारीख तक वेतन दिया जाए। ईएसआई स्वास्थ्य लाभ से चौकीदारों को जोड़ा जाए। सेवा निवृत्त चौकीदारों को सम्मानित राशि दो लाख रुपये तुरन्त भुगतान किया जाए। चौकीदार की अचानक मृत्यु पर दस लाख रुपये परिवार को सहायता राशि दी जाए।
उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में ग्रामीण चौकीदार बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
