HimachalPradesh

स्कूल शिक्षा बोर्ड और एसपीयू के वजूद को खत्म करने की साजिश रच रही है सरकार: राकेश जमवाल

मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए राकेश जमवाल।

मंडी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार पचपन साल पुराने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के वजूद को खत्म करने की साजिश रच रही है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए राकेश जमवाल ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के एक सौ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को सीबीएसई में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़के और लड़कियों के स्कूलों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया जाएगा। जिसके चलते यह आंकड़ा सौ की संख्या को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बीते पचपन सालों से प्रदेश में परीक्षाएं संचालित की जा रही है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से पास हुए विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

वहीं पर सुक्खू सरकार द्वारा मंडी में पूर्व की जयराम सरकार द्वारा स्थापित सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि शुरू में इस विश्वविद्यालय के साथ मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिलों के 122 कालेज शामिल किए गए थे। मगर बाद में कांगड़ा और चंबा जिलों को एसपीयू से हटाकर एचपीयू में शामिल कर दिया। जिससे तीन जिलों के कालेजों की संख्या घटकर 45 रह गई। अब 15 बीएड कालेज भी एसपीयू से बाहर निकाल दिए गए हैं। यह अपने आपमें दुर्भाग्यपूर्ण कदम है, जिससे एसपीयू को करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए का नुक्सान हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top