RAJASTHAN

पुष्कर मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध— दीया कुमारी

पुष्कर मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध— दिया कुमारी
पुष्कर मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध— दिया कुमारी

अजमेर, 30 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय पशु एवं आध्यात्मिक मेले को भव्यता प्रदान करने के प्रति राजस्थान सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है इसलिए इस बार मेले के बजट को 70 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपया किया गया है।

उप मुख्यमंत्री गुरुवार को अजमेर के पुष्कर स्थित मेला मैदान में पुष्कर पशु एवं आध्यात्मिक मेले को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन के बाद ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ की औपचारिक घोषणा कर रही थी। पंडित एवं ज्योतिषाचार्य कैलाश नाथ दाधीच के सानिध्य में दीया कुमारी के पुश्तैनी पुरोहित चंद्रशेखर गौड़ ने उन्हें पूजा अर्चना कराई।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला अधिकारी डॉ सुनील घीया ने बताया कि डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मेला स्टेडियम में राष्ट्रगान के बीच ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद की शुरुआत हो गई। शुभारंभ पर 101 विदेशी व देसी नगाड़ा वादकों ने सामूहिक नगाड़ा वादन किया। उनके नगाड़ा वादन ने देसी व विदेशी पर्यटकों का मन मोहलिया। विभिन्न स्कूलों की दो सौ छात्राओं ने एक साथ राजस्थानी गीत पर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। दिया कुमारी घूमर नृत्य पर खुद को रोक नहीं पाई और स्कूली छात्राओं के साथ नृत्य किया।

मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए मांडना प्रतियोगिता व काइट फेस्टिवल सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। देसी व विदेशी टीमों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ जिसमें देसी टीम 2—1 से रोमांचक मुकाबले में मैच जीत गई। पत्रकारों से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि धूमर नृत्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए 19 नवम्बर को प्रदेश के सातों संभाग मुख्यालयों पर विशाल घूमर नृत्य का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी मुहिम पर उन्होंने आज विदेशी सैलानियों के साथ थोड़ा सा धूमर नृत्य किया है। ब्रह्मलोक कॉरिडोर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डीपीआर बनकर तैयार है और जल्द ही काम शुरू होगा।

स्थानीय विधायक ने किया आभार…..

स्थानीय विधायक और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सभी को पुष्कर मेले की बधाई देते हुए मेले के लिए अतिरिक्त बजट देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया। रावत ने विधानसभा के सभी सदस्यों और मंत्रियों को पुष्कर मेले में आने का निमंत्रण भी दिया। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसकी पूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को खास ख्याल रखने को कहा। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह, कलेक्टर लोक बंधु, एसपी वंदिता राणा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह व ज्योति ककवानी, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष देहात जीतमल प्रजापत, पूर्व सभापति कमल पाठक, आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top