Chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक नवंबर को रहेगी सरकारी छुट्टी, आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश की सूची

रायपुर 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आज शुक्रवार को आदेश जारी किया।

जारी आदेश के अनुसार, शनिवार, 1 नवंबर 2025 को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जीएडी के आदेश में उल्लेख किया गया है कि यह अवकाश स्थानीय/सामान्य अवकाश के रूप में लागू होगा। राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है, जिसे रजत जयंती वर्ष के रूप में पूरे राज्य में विशेष उत्सवों के साथ मनाया जा रहा है। सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर छात्रों को राज्योत्सव समारोहों में भाग लेने और प्रदेश की संस्कृति और गौरव से जुड़ने का अवसर देने की बात कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top