Jharkhand

बच्‍चा और बिजली मिस्‍त्री के परिजनाें को मुआवजा दे सरकार : नायक

विनय नायक की फाइल फोटो

रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने सोनाहातू और ओरमांझी की दो अलग-अलग दुखद घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।

सोनाहातू प्रखंड के तेलवाडीह गांव में भारी बारिश से एक कच्चा मकान ढहने से शिवा प्रमाणिक (नौ) की मौत हो गई। शिवा मूल रूप से ईचागढ़ के लेपाटांड़ गांव का निवासी था और अपने मामा के घर रह रहा था। नायक ने शिवा के परिजनों के लिए आपदा विभाग से 10 लाख की अनुग्रह राशि और आवास सहायता की मांग की है।

वहीं ओरमांझी के आनंदी गांव में लाइनमैन उमेश महतो की मौत 11 हजार वोल्ट बिजली बनाने के दौरान विभागीय लापरवाही के कारण हुई। नायक घटना में मारे गए उमेश के पिरजनों के लिए सरकार से 50 लाख रुपए के मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि सरकार का राजधर्म यही है कि वह सं‍कट में जनता के साथ खडी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top