Haryana

नारनौल में सरकारी कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

-मृतक मानसिक बीमारी से था पीड़ित

नारनौल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल के मोहल्ला मिश्रवाड़ा में नहर विभाग के विजिलेंस शाखा में तैनात 52 वर्षीय कर्मचारी हरकेश सोनी ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, हरकेश सोनी ने सोमवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी तबीयत खराब होने लगी। परिजन उसे तुरंत नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां पर इलाज के दौरान हरकेश ने दम तोड़ दिया।

मृतक तीन बच्चों का पिता था। उसके दो लड़कियां तथा एक लड़का है। लड़का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बी-टेक कर रहा है। वहीं एक लड़की नीट की तैयारी कर रही है तथा बीएससी में पढ़ रही है, जबकि दूसरी लड़की छोटी है।

हरकेश के पिता की करीब 25 साल पहले मौत हो गई थी। उसके पिता नहर विभाग में ही लगे हुए थे। जिसके चलते वह एक्सग्रेसिया पॉलिसी के तहत पिता की मौत के बाद नहर विभाग में चपरासी के पद पर लगा था। फिलहाल वह नहर विभाग की विजिलेंस शाखा में रेवाड़ी कार्यरत था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top