
-अगर आदेश वापस नहीं हुए तो 4 अगस्त को एक घंटे तक काम का करेंगे बहिष्कार
-सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के गेट नंबर-2 पर किया विरोध प्रदर्शन
गुरुग्राम, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में डॉक्टर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली का विरोध जताया। काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि अगर इस विरोध के बाद सरकार तीन अगस्त तक जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली के आदेशों को वापस नहीं लेती है तो चार अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक प्रदेशभर में सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। सभी जिले मुख्यालयों पर सिविल सर्जन कार्यालयों के बाहर गेट मीटिंग आयोजित कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
विरोध प्रदर्शन में एचसीएमएस एसोसिएशन से जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन, डॉ. अरुण, डॉ. विवेक देशवाल, नर्सिंग एसोसिएशन से जिला अध्यक्ष कमलेश, अनीता, एनएचएम कर्मचारी संघ से शक्ति सिंह, सतीश कुमार, कुलदीप व अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वास्थ्य कर्मियों ने सवाल उठाया कि कोविड काल में सम्मान पाने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों को केवल स्वास्थ्य विभाग में ही टारगेट करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अन्य किसी विभाग पर ऐसा आदेश लागू नहीं किया गया। जब पहले से ही बायोमेट्रिक प्रणाली लागू है तो जियो फेंसिंग जैसी निजता का उल्लंघन करने वाली प्रणाली थोंपना गैर-व्यावहारिक और असंवैधानिक है। यह उच्चतम न्यायालय के निजता संबंधी आदेशों का उल्लंघन भी है। स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। जिससे दिन-प्रतिदिन कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सभी संगठनों ने एक स्वर में सरकार से अपील की है कि संवेदनशीलता दिखाते हुए जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।
(Udaipur Kiran)
